शाहजहांपुर: युवक ने रेलिंग पर चढ़कर गर्रा नदी में लगाई छलांग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। गर्रा नदी की रेलिंग पर चढ़कर एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान पुलिस पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर एनडीआरएफ, स्थानीय गोताखोर और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड टीम ने नदी में जाल डाला और नहीं मिला। इधर एनडीआरएफ ने दो किमी तक नदी में तलाश किया और नहीं मिला।

सोमवार की दोपहर साढ़े 12 बजे गर्रा नदी पुल पर कुछ देर तक रेलिंग के पास खड़ा होकर पानी को देख रहा था। युवक ने इधर-उधर देखा और पुल की रेलिंग पर चढ़ गया। उसने नदी में छलांग लगा दी। पुल पर से निकलने लोगों ने शोर मचाया कि एक युवक नदी में कूद गया है। वह कुछ मिनट तक नदी में छटपटाता रहा और राहगीर देख रहे थे। चंद मिनट में नदी में डूब गया। सड़क के किनारे सब्जी लगाने वालों ने दो सौ गज की दूरी पर राजघाट पुलिस चौकी को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। 

उन्होंने फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड टीम ने नदी में जाल डाला और नहीं पता चला। इस दौरान स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोरों ने नदी में तलाश किया और डूबे युवक का पता नहीं चला। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि उसकी उम्र करीब 27 साल होगी। एक घंटे तक युवक नहीं मिला तो प्रभारी निरीक्षक एनडीआरएफ टीम बुलाई। एनडीआआरएफ टीम शाम पांच बजे तक दो किलोमीटर तक तलाश किया, लेकिन डूबे युवक का पता नहीं चला है। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह ने डूबे युवक का पता नहीं चला है और तलाश की जा रही है।

दो परिवार गर्रा नदी पर पहुंचे
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहम्मद अहमद गर्रा नदी पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका 24 वर्षीय नियाज अहमद लापता है। वह बेटे को लेकर दवा दिलाने मेडिकल कॉलेज आया था, जो लापता हो गया। वह बनियान और पैजामा पहने है। उसे किसी के डूबने की खबर मिली तो पता करने के लिए आया है। इसी बीच मदरा खेल का एक व्यक्ति नदी पर जानकारी करने के लिए पहुंचा। उसने बताया कि उसका बेटा पत्नी से झगड़ा करके सुबह निकला है और घर नहीं पहुंचा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। युवक के मिलने पर ही सही जानकारी हो पाएगी।

 

संबंधित समाचार