Lucknow News: STF ने सोहराब के करीबियों पर कसा शिकंजा, आधा दर्जन करीबी लोगों से चल रही है पूछताछ
लखनऊ, अमृत विचार: सीरियल किलर भाइयों में सबसे छोटा सोहराब पैरोल पर जेल से बाहर आया था। इसी दौरान वह पत्नी से मिला। फिर फरार हो गया। करीब आठ दिन से दिल्ली पुलिस, एसटीएफ और यूपी के कई जिलों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। एसटीएफ ने सोमवार देर रात को सोहराब के आधा दर्जन करीबी लोगों से पूछताछ की। यह सभी पैरोल पर छूटने के बाद उसके संपर्क में थे। साथ ही एसटीएफ की टीम एनसीआर, उत्तराखंड और नेपाल सीमा पर निगरानी तेज कर दी है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है। लेकिन उसकी लोकेशन हाथ नहीं लगी है।
कैंट इलाके में रहने वाले सीरियल किलर भाइयों सलीम, रुस्तम और सोहराब की लखनऊ समेत अन्य कई शहरों में दहशत है। करीब आठ वर्षों से तीनों भाई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। 28 जनू को सबसे छोटे भाई सोहराब को पैरोल मिली थी। परोल के दौरान वह पत्नी सन्नो से मिला था। वह मुरादाबाद, नैनीताल और नेपाल गया था। सूत्रों के मुताबिक परोल एक जुलाई को खत्म हो गई थी। इसके बाद वह तिहाड़ जेल वापस नहीं गया। उसके फरार होने की सूचना तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को दी। दिल्ली पुलिस सोहराब की तलाश में जुट गई। दिल्ली पुलिस ने यूपी एसटीएफ और कई अन्य जिलों की पुलिस को सोहराब के फरार होने के संबंध में अलर्ट भेजा। यूपी एसटीएफ सोहराब की तलाश में जुटी हुई है। पैरोल के दौरान सोहराब ने कुछ व्यापारियों को शेल्टर मनी देने के लिए कॉल भी की थी। उन्हें धमकाया भी था कि समय पर रुपये पहुंचा दिया करें। इस दौरान सोहराब से संपर्क करने वाले उसके आधा दर्जन करीबियों से एसटीएफ ने पूछताछ भी की है। उसके छुपने के ठिकानों के बारे में पूछताछ की है। एसटीएफ की कई टीमें एनसीआर और उत्तरांचल इलाके में डेरा डाले हुए हैं। उसकी लोकेशन लगातार ट्रेस करने में लगी है।
यह भी पढ़ेः यूपी में अब तक लगाए गए 60 हजार से अधिक पौधे, 37 करोड़ पौधे लगाने का रखा गया लक्ष्य
