नल में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, हाथ-पैर धोते समय हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सीतापुर। थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक नल पर हाथ-पैर धो रहा था तभी समरसेबल मोटर में उतरे करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम से परिजनों ने इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर शव सौंप दिया।

इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव में बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे गांव निवासी प्रवीण कुमार (18) पुत्र रामखेलावन शौच के बाद नल पर हाथ-पैर धो रहा था। इसी दौरान नल में लगे समरसेबल मोटर में अचानक करंट उतर आया और युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

परिजन तत्काल उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर काजीकमालपुर चौकी प्रभारी रामासारे चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए कहा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना से गांव में मातम पसरा है।

ये भी पढ़े : गोबरहिया नदी में डूबकर किसान की मौत, परिजनों ने किया पोस्टमार्टम से इंकार

संबंधित समाचार