गोबरहिया नदी में डूबकर किसान की मौत, परिजनों ने किया पोस्टमार्टम से इंकार
सीतापुर, अमृत विचार : घर से भैसों को चराने निकला किसान गोबरहिया नदी के गहरे पानी में समा गया। जब तक बचाव हो पाता, किसान ने दम तोड़ दिया। परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने तहसील प्रशासन को घटना से अवगत कराया है। हादसा रामपुर मथुरा थानाक्षेत्र के सोंतीपुरवा गांव से जुड़ा हुआ है।
.jpg)
रामपुर मथुरा थानाक्षेत्र का सोंतीपुरवा गांव का छोटेलाल उर्फ पुजारी (70) रोजाना घर से भैंस लेकर उन्हें चराने का कार्य करते थे। शनिवार सुबह भी उन्होंने ऐसा ही किया। बताते हैं कि गोबरहिया नदी का जल स्तर रात से लेकर सुबह तक बढ़ चला है। ऐसे में वो भैंस पर बैठकर नदी पार कर रहे थे।
.jpg)
अधिक जलस्तर के कारण अचानक गहरे पानी में डूब गए। वृद्ध को डूबता देख किनारे पर मौजूद लोग दौड़ पड़े। नाव लाई गई, तब तक छोटेलाल गहरे पानी में समा गए, बाद में उनका शव निकाला गया।
.jpg)
थानाध्यक्ष रामपुर मथुरा कृष्णानंदन तिवारी का कहना है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार किया था, इसलिए पंचायतनामा भरकर शव सुपुर्दगी में दे दिया है। हादसे की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
ये भी पढ़े : सीतापुर में रफ्तार का कहर: अनियंत्रित होकर खंती में गिरी स्कूल बस, चारवाहा की मौत, 15 बच्चे घायल
