सीतापुर में रफ्तार का कहर: अनियंत्रित होकर खंती में गिरी स्कूल बस, चारवाहा की मौत, 15 बच्चे घायल
थानगांव/ सदरपुर/सीतापुर, अमृत विचार। सरदार बल्लभ भाई पटेल कन्या शिक्षण संस्थान की बस विद्यालय से बच्चों को लेकर लौटते समय अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। बस की चपेट में आए आठ वर्षीय चारवाहे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बस सवार घायल हुए 15 छात्रों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा और रामपुर मथुरा में भर्ती कराया गया है, जहां 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सदरपुर इलाके के गोड़ैचा चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या शिक्षण संस्थान है। विद्यालय में छुट्टी होने के बाद स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी। थानगांव थानाक्षेत्र में बस मियां पुरवा - रसूलपुर मार्ग पर ग्राम पंचायत ग्वारी के झुरिया ललक पुरवा गांव के नजदीक पहुंची।
बताते हैं कि अचानक सड़क पर झुरिया ललकपुरवा निवासी शाहनवाज (8) पुत्र जावेद बकरी लेकर आ गया। रफ्तार में आ रही बस अनियंत्रित हो गई और शाहनवाज को रौंदते हुए खंती में पलट गई। हादसे में शाहनवाज ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। स्कूल बस में सवार 15 बच्चे घायल हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायल छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा और रेउसा भिजवाया, जहां पर इलाज के दौरान तीन की हालत गंभीर है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया है कि घायल 12 बच्चों की हालत खतरे से बाहर है, जबकि तीन की हालत गंभीर है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
