जम्मू: 70 लाख रुपये की हेरोइन के साथ भाई-बहन गिरफ्तार, स्कूटी जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जम्मू। जम्मू शहर के बाहरी इलाके में भाई-बहन के पास से बृहस्पतिवार को 70 लाख रुपये मूल्य की 550 ग्राम हेरोइन मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आर एस पुरा के टांडा गांव निवासी गुरजीत सिंह और उसकी बहन नवनीत कौर के रूप में हुई है। 

अधिकारियों ने बताया कि मीरान साहिब इलाके में बलोल जांच चौकी पर नियमित जांच के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार दो लोगों को रोका और उनके पास से 550 ग्राम हेरोइन बरामद की। उनकी स्कूटी जब्त कर ली गई। बरामद प्रतिबंधित पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई है। 

उन्होंने बताया कि मीरान साहिब थाने में भाई-बहन के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों की मां को जून में पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ व्यापार से होने वाली आय का पता लगाने के लिए वित्तीय जांच भी शुरू कर दी गई है।  

संबंधित समाचार