पॉश मशीन अपडेट नहीं करने वालों की सप्लाई रुकेगी : पीसीएफ जिला प्रबंधक के आईडी नहीं देने पर नाराजगी जताई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : जिला कृषि अधिकारी राजित राम की अध्यक्षता में उर्वरक आपूर्ति और वितरण की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सहकारिता विभाग, जिला सहकारी बैंक और इफको के अधिकारी मौजूद रहे। पीसीएफ जिला प्रबंधक की देरी से उपस्थिति और आईडी नहीं देने पर नाराजगी जताई गई। भानमऊ, गजपतिपुर और बरैया समितियों में उर्वरक होने के बावजूद स्टॉक शून्य दिखाया गया।

इसका कारण समय पर आईडी जारी न करना था। जनपद को कृभको यूरिया की एक रैक मिली है। इसमें से 2674.800 मीट्रिक टन में से 1069.920 मीट्रिक टन पीसीएफ को सहकारी बिक्री केंद्रों के लिए दिया गया। 14 समितियों को यूरिया भेज दिया गया है। इनमें खिंझना, सुढ़ियामऊ, बांसगांव, बड़ागांव, खुजरी, लक्ष्मणपुर, मधवाजलालपुर, दोहाई, धौरहरा, जुलाहटी मोहल्ला, अरुवा, गुरूसेल, सरायपाण्डेय और सूरतगंज शामिल हैं।

जिला कृषि अधिकारी ने रैक का निरीक्षण किया। कृभको प्रतिनिधि राहुल सिंह और थोक विक्रेताओं को आपूर्ति के तुरंत बाद पावती देने के निर्देश दिए। उर्वरक कंपनियों को अन्य उत्पादों की टैगिंग कर उर्वरक बेचने पर रोक लगाई गई है। कई फुटकर विक्रेताओं ने एल 0 मशीन को एल 1 मशीन से नहीं बदला है। इस पर कार्रवाई करते हुए मशीन अपडेट न करने वालों की उर्वरक आपूर्ति रोकने का आदेश दिया गया है। लापरवाही बरतने वालों का विक्रय प्राधिकार पत्र निलंबित करने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : मामूली विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर

संबंधित समाचार