बाराबंकी : मामूली विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर
बाराबंकी, अमृत विचार : कस्बा देवा में एक युवक को खेत में गंदगी करने से मना करना महंगा पड़ गया। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और दबंगों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। युवक को सीएचसी देवा से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कस्बा देवा के मोहल्ला हुज्जाजी पश्चिमी -2 निवासी नावेद अली पुत्र महमूद अली ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह गुरुवार को अपने खेत की जुताई करवा रहा था। इस दौरान उनका भतीजा रेहान खेत के पास खड़ा था। पास ही रहने वाले आरिफ, अशरफ और मुजम्मिल खेत के आसपास गंदगी फैला रहे थे। जब रेहान ने कहा कि खेत में गंदगी न करें, तो आरिफ और अशरफ आग बबूला हो उठे और गाली-गलौज करने लगे।
रेहान द्वारा विरोध करने पर आरिफ व अशरफ ने अचानक उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में रेहान गंभीर रूप से घायल हो गया और खेत में ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बीच-बचाव कर किसी तरह घायल को हमलावरों से छुड़ाया। इसके बाद परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया पीड़ित पक्ष का कहना है कि यह हमला पूरी तरह से सोची-समझी रंजिश के तहत किया गया है। कोतवाल देवा अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- स्मार्ट पालिका के लिए विशेष सचिव ने लिए सुझाव : विशेष सचिव लिया विकास कार्यों का जायजा
