बरेली : पत्नी पर जहर देकर हत्या की कोशिश का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने पति को जहर देकर जान से मारने की कोशिश की और अपने सास-ससुर के साथ भी जमकर मारपीट की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पत्नी समेत छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

करगैना निवासी सोमेश प्रताप सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में बदायूं के कादरचौक निवासी शीतल के साथ उनका विवाह हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही शीतल उनके माता-पिता को प्रताड़ित करने लगी। परेशान होकर परिजनों ने उन्हें और पत्नी शीतल को 2024 में बेदखल कर दिया। इसके बाद शीतल ने मौसी और मौसा समेत परिजनों को बुलाकर उनके माता-पिता से मारपीट की। शीतल ने उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की। जून में भी शीतल ने झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। शीतल ने ननिहाल वालों की जान पहचान बदमाशों से होने की बात कहकर हत्या कराने की धमकी भी दी। आरोप है कि वह तंत्र विद्या भी कराती है। पुलिस ने शीतल, सुनीता, वीरेंन्द्र सिंह, संजीव कुमार, राहुल और अंकित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - Bareilly: एससीआईएमएजीओ रैंकिंग में रुहेलखंड विश्वविद्यालय का प्रदेश में तीसरा स्थान

संबंधित समाचार