Bareilly: एससीआईएमएजीओ रैंकिंग में रुहेलखंड विश्वविद्यालय का प्रदेश में तीसरा स्थान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एससीआईएमएजीओ रैकिंग 2025 में प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों में 138वां और वैश्विक स्तर पर 7110वां स्थान प्राप्त कर अपनी बढ़ती राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा को सुदृढ़ किया है।

यह उपलब्धि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राजभवन के अधिकारियों के मार्गदर्शन और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह के नेतृत्व में संस्थान की निरंतर प्रगति का परिणाम है।इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कुलपति ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है।

विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों, शोधार्थियों, छात्रों और समस्त स्टाफ की अथक मेहनत, समर्पण और नवाचारी सोच का प्रतिफल है। हमारा संकल्प है कि हम शैक्षणिक उत्कृष्टता, उद्योग-अकादमिक सहयोग और सामाजिक प्रभाव के माध्यम से न केवल देश, बल्कि वैश्विक शिक्षा क्षेत्र में अपनी पहचान को और अधिक मजबूत करेंगे।

 

संबंधित समाचार