बाराबंकी : बिना डॉक्टर पर्चा दवा बेचने पर होगी कार्रवाई, लाइसेंस भी होगा रद्द
अमृत विचार, बाराबंकी । सावन महीने की कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने मेडिकल स्टोर्स पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। जिला औषधि निरीक्षक रज़िया बानो ने शुक्रवार को कांवड़ मार्ग पर स्थित कई दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान तहसील हैदरगढ़ में न्यू गणपति मेडिकल स्टोर, अनुपम मेडिकल स्टोर, वर्मा मेडिकल स्टोर और आरके फार्मेसी की जांच की गई। पांच औषधियों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। सभी मेडिकल स्टोर्स को अपना औषधि लाइसेंस सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कांवड़ यात्रा के दौरान पेनकिलर, एंटीसेप्टिक, बैंडेज, एंटीबायोटिक और ग्लूकोज जैसी जीवन रक्षक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखना अनिवार्य किया गया है। औषधि निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि मादक या नींद लाने वाली दवाएं बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं बेची जा सकतीं। नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ औषधि अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिए सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है। यह संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी में मदद करेगा। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में फिर आया भूकंप, लगातार दूसरे दिन कांपी धरती
