दिल्ली-एनसीआर में फिर आया भूकंप, लगातार दूसरे दिन कांपी धरती 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आये, कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हुई है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के साथ ही हरियाणा के झज्जर और रोहतक में भी महसूस किये गये हैं। इससे पहले गुरुवार को भी भूकंप के झटके इन जगहों पर महसूस किये गये थे।

एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर के नजदीक था। भूकंप का झटका शाम 7:49 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर-पूर्व और दिल्ली से लगभग 51 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था। रोहतक, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा सहित कई जिलों में लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया। यह इस क्षेत्र में गत दो दिनों में आया दूसरा भूकंप था। 

बृहस्पतिवार की सुबह झज्जर के पास 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका असर दिल्ली सहित विभिन्न स्थानों पर देखने को मिला था। लगातार दो दिन आए भूकंपों ने सोशल मीडिया पर चिंता और अटकलों को जन्म दे दिया है। गुरुग्राम के एक निवासी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा,‘‘एक और भूकंप - दो दिनों में दो भूकंप! क्या हो रहा है?’’ एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘एक और दिन, एक और भूकंप। दिल्ली में एक बार फिर भूकंप का झटका - इस हफ़्ते दूसरा झटका! टेक्टोनिक प्लेटों में क्या हो रहा है? दिल्लीवासी सचमुच कांप रहे हैं...।’’ 

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में 22 नक्सलियों ने फेंकी बंदूक, सुरक्षाबलों के समक्ष किया सरेंडर, 37.50 लाख रुपये का था इनाम

संबंधित समाचार