बाराबंकी: समर सिंह बनकर जीशान ने युवती को फंसाया, होटल में बुलकर किया रेप, बहन-बहनोई समेत गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने “लव जिहाद” के एक संदिग्ध मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को धर्मांतरण रोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाल आर के राणा ने बताया कि एक युवती ने आठ जुलाई को तहरीर देकर बताया कि करीब एक साल पहले उसकी 30 वर्षीय युवक से बातचीत शुरू हुई थी, जिसने अपना नाम समर सिंह बताया था और शादी करने का वादा किया था। 

तहरीर में कहा गया है कि युवक ने एक दिन फोन करके उसे लखनऊ बुलाया जहां एक होटल में उसने चार-पांच बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। राणा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि समर सिंह वास्तव में प्रयागराज का निवासी जीशान है और इस षड़यंत्र में लखनऊ की निवासी उसकी बहन शिवली खान (34) और बहनोई नदीम कुरैशी (36) भी शामिल थे। 

उन्होंने कहा कि ये दोनों भी युवती से मिले थे और खुद को हिंदू बताया था। युवती ने शिकायत में कहा कि इस दौरान जीशान की बहन ने उसे बहला-फुसलाकर सोने के जेवर और पैसे ऐंठ लिए। राणा ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं और जल्द ही आरोपपत्र तैयार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

राणा ने बताया कि बाराबंकी के कोतवाली थाने में बीएनएस की धारा 69 (झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना), 318(2) (धोखाधड़ी), 61(2) आपराधिक षड़यंत्र और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।  

संबंधित समाचार