Barabanki News: बाराबंकी में पहुंची यूरिया और डीएपी की बड़ी खेप, किसानों को मिलेगी राहत
डीएओ ने 3 खाद विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द, बंद दुकानों पर की कार्रवाई
बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी में किसानों को राहत देते हुए शनिवार को चंबल यूरिया 1534.68 मीट्रिक टन और एनएफएल डीएपी 1184 मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई। जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने रैक का निरीक्षण किया। उन्होंने पीसीएफ को 40 फीसदी स्टॉक आवंटित किया। पीसीएफ को 613.89 मीट्रिक टन यूरिया और 590 मीट्रिक टन डीएपी दिए गए।
पीसीएफ प्रतिनिधि राहुल वर्मा को समितियों तक सीधे रैक से आपूर्ति का निर्देश दिया गया। कंपनी प्रतिनिधियों को सभी आपूर्ति का आईडी तुरंत उपलब्ध कराने को कहा गया। डीएओ ने नवाबगंज और रामनगर तहसील क्षेत्र के 14 उर्वरक विक्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। यादव बीज भंडार, न्यू किसान ड्रीम सेंटर त्रिलोकपुर और दीक्षित खाद भंडार रामनगर बंद मिले। तीनों का विक्रय लाइसेंस तत्काल निलंबित कर दिया गया।
इफको केंद्र बाराबंकी पर भीड़ को देखते हुए केंद्र प्रभारी को सभी किसानों को उर्वरक मिलने तक दुकान खुली रखने के निर्देश दिए गए। साधन सहकारी समिति रामनगर में सचिव ललित शर्मा डीएपी का वितरण कर रहे थे। डीएओ ने सभी विक्रेताओं को निर्देश दिए कि उर्वरक के साथ कोई अन्य उत्पाद न जोड़ें।
निर्धारित दर पर ही बिक्री करें। पीओएस मशीन से वितरण करें। भूमि अभिलेख और फसल के अनुसार खाद दें। रसीद देना अनिवार्य है। बिक्री विवरण रजिस्टर में अपडेट रखें। टैगिंग या अधिक कीमत वसूलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: फेसबुक के जरिए नपं अध्यक्ष की छवि धूमिल करने की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज
