Barabanki News: फुटेज नहीं बन सकी जांच में सहारा, युवती की मौत का रहस्य बरकरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। हफ्ते भर पहले नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित फतेहाबाद में युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेजों से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं हासिल हुआ है, जिससे जांच को बल मिल सके। दुष्कर्म की संभावना भी अब तक केवल एक अंदाजा ही है। जांच में दो घंटे का अंतराल सबसे अहम साबित हो सकता है। 

बताते चलें कि गत रविवार को मुहर्रम के मौके पर शाम को मेला देखने निकली शहर के एक मोहल्ले की युवती अचानक गायब हो गई। सोमवार यानी 7 जुलाई काे शहर से सटे कस्बा फतहाबाद में एक होटल के पास शव पड़ा मिला। जिसकी पहचान परिजनों ने अपनी बेटी के रूप में की। इसके बाद से घटना की जांच शुरु हो गई।

जांच टीम ने सैकड़ा से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाली पर युवती किसी के साथ जाती नहीं दिखी। एक फुटेज में बाइक सवार व युवती दूरी पर दिखे लेकिन कुछ ही दूर साइकिल पर एक व्यक्ति जाता मिला। फुटेज से एक बात तो साफ हुई कि युवती मेला से कहीं दूर चली गई लेकिन यह अस्पष्ट है कि वह किसी के साथ गई। 

घटनास्थल की जांच व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी कुछ भी तय नहीं कर सकी है। घटना की जांच में जुटी टीम साक्ष्य की तलाश में तो है लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। वहीं अनहोनी के केवल कयास लगाए जा रहे। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि फुटेज में बाइक सवार तो है पर युवती उसके साथ में है यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस टीम की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: फेसबुक के जरिए नपं अध्यक्ष की छवि धूमिल करने की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार