शाहजहांपुर: चार बार ट्रांसफार्मर बदला...चार घंटे भी नहीं मिली बिजली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पुवायां, अमृत विचार। ट्रांसफार्मर बार बार जलने की शिकायत के बाद ट्रांसफार्मर तो बदला, लेकिन उसकी क्षमता बढ़ाने पर काम नहीं किया। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। क्षेत्र के नाहिल में गर्मी बढ़ने के साथ ही गांव के पंचायत घर के पास रखा ट्रांसफार्मर जलना शुरू हो गया। ग्रामीणों के अनुसार ट्रांसफार्मर एक सप्ताह में चार बार जल चुका है जिसे बार बार शिकायत करने के बाद बदला गया लेकिन इस बीच ग्रामीणों को अब तक चार घंटे भी ठीक से बिजली नहीं मिल सकी। 

जिससे ग्रामीणों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने के लिए कहा गया है लेकिन कई बार कहने के बाद भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे ग्रामीणों की समस्या के साथ ही राजस्व को भी नुकसान हो रहा है। क्योंकि ट्रांसफार्मर बिजली आने के साथ ही चंद मिनटों में दोबारा जल जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार 3 जुलाई को पहली बार ट्रांसफार्मर जला था जिस पर दो बार ट्रांसफार्मर रखा गया लेकिन वह नहीं चला। अंत मे दूसरा ट्रांसफार्मर 4 दिन पहले रखा गया जो बिजली आने के साथ ही जल गया। तब से बिजली खराब है शनिवार सुबह फिर सही कराया गया लेकिन नहीं चल सका। ग्रामीणों ने अधिकारियों से ट्रांसफार्मर का लोड बढ़वाए जाने की मांग की है।
उधर इस मामले में बिजली विभाग के जेई व एक्सईएन को फोन कर जानकारी लेनी चाही लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

25 केवीए का ट्रांसफार्मर और 65 कनेक्शन
ग्रामीणों के अनुसार पंचायत घर के पास मोहल्ले में उस ट्रांसफार्मर की क्षमता मात्र 25 केवीए है जबकि उस मोहल्ले में लगभग 65 कनेक्शन धारक हैं जिनके लिए ट्रांसफार्मर कम पड़ रहा है। विभाग के अधिकारियों को कई बार लोड बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन अधिकारी लोड बढ़वाने की ओर ध्यान नहीं दे रहे।

65 परिवारों के सैकड़ों लोग परेशान
मोहल्ले में बिजली न आने से बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ महिलाओं के घरेलू कार्य बाधित हो रहे हैं साथ इस भयंकर गर्मी में बीमारियों की भी आशंका बनी रहती है। बिजली विभाग को इस ओर जल्द ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।

 

संबंधित समाचार