धर्मांतरण आतंकी साजिश, जलालुद्दीन उर्फ छांगुर का हो एनकाउंटर, बोले डा. वेदांती, अखिलेश यादव को बताया जिम्मेदार
मनकापुर/गोंडा, अमृत विचार। मनकापुर रियासत के राजा स्व आनंद सिंह को श्रद्धांजलि देने मनकापुर पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व सांसद संत डॉ. राम विलास वेदांती ने धर्मांतरण का धंधा चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
डा. वेदांती ने कहा कि धर्मांतरण एक आतंकी संगठन की साजिश है, जिसका संचालन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर रहे हैं। ऐसी गतिविधियों की राज्य ही नहीं, पूरे देश में जांच होनी चाहिए। यह संगठन हिन्दू समाज की माताओं-बहनों पर सुनियोजित अत्याचार कर रहा है।सीएम योगी की कार्रवाई की सराहना करते हुए वेदांती बोले कि योगी बाबा ने मकान गिराकर सही काम किया है। अब ऐसे लोगों का सीधा एनकाउंटर होना चाहिए।
उन्होंने खुफिया एजेंसियों पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि सीबीआई और आईबी गांवों में जाकर जमीनी सच्चाई नहीं देखते,घरों में सोते रहते हैं। इसी कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने अखिलेश यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को बदनाम करने की साजिश के तहत वह अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाएंगे।
गौरतलब है कि डॉ. वेदांती बाबरी विध्वंस प्रकरण में आरोपित रह चुके हैं और रामलला के प्रति समर्पित जीवन जीते रहे हैं। वेदांती पहले भी कह चुके हैं कि बाबरी ढांचे पर बने गुंबदों में धनुष-बाण, शंख, चक्र और गदा जैसे हिन्दू प्रतीकों के चिन्ह थे, जो किसी मस्जिद में नहीं हो सकते। अदालत से बरी होने के बाद उन्होंने कहा था कि मंदिर ऐसा बने कि वह इस्लामाबाद और कोलंबो से भी दिखे।
यह भी पढ़ें:-Tribute: पंकज चौधरी, रीता बहुगुणा व राम विलास वेदांती ने स्व. आनंद सिंह को दी श्रद्धांजलि
