पीलीभीत: करंट से महिला की मौत...सिटी मजिस्ट्रेट की जांच में खुली बिजली विभाग की पोल
पीलीभीत, अमृत विचार। टनकपुर हाईवे पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के जनसहयोग कार्यालय के बाहर ट्राईसाइकिल पर पान मसाला बेचकर गुजर बसर करने वाली दिव्यांग महिला की करंट लगने से हुई मौत पर बिजली विभाग के कर्मचारियों का झूठ सिटी मजिस्ट्रेट की जांच में उजागर हो गया।
खुद की लापरवाही को छिपाते हुए नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट के तार से करंट लगने की बात कही जा रही थी, जबकि अधिकारियों ने मौके पर जांच की तो नगर पालिका का कोई पोल स्ट्रीट लाइट और वायरिंग मौके पर मिली ही नहीं। ऐसे में नजदीक में रखे ट्रांसफार्मर और उसके आसपास के तारों से निकले करंट की चपेट में आकर महिला की मौत होने की आशंका जताई गई है।
घटना शनिवार शाम को हुई थी। कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली 50 वर्षीय शांति देवी पत्नी बुद्धसेन दिव्यांग थीं। वह टनकपुर हाईवे पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के जन सहयोग कार्यालय के बाहर ट्राई साइकिल पर पान मसाला बेचकर परिवार का गुजर बसर करती थीं। शनिवार शाम करंट लगने से उनकी मौत हो गई थी। इस मौत के बाद पावर कॉरपोरेशन के अवर अभियंता ने तर्क दिया था कि नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट के तार से करंट लगा। उधर, नगर पालिका के जिम्मेदार शुरुआत से ही इसे गलत बता रहे थे। सोशल मीडिया ग्रुप पर भी नगर पालिका को ही जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए राजनीति गरमा गई थी।
इसे लेकर तर्क-वितर्क किए गए थे। मगर, जब सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो नगर पालिका पर फोड़ा जा रहा लापरवाही का ठींकरा सिर्फ सियासत निकला। मौके पर मिली स्थिति के बाद नगर पालिका को क्लीन चिट मिल गई है। खास बात ये रही कि नगर पालिका को लेकर शोर मचाया गया लेकिन मौके पर नगर पालिका की कोई स्ट्रीट लाइट, पोल और वायरिंग हादसास्थल पर नहीं थी। वहीं, इस हादसे के बाद राज्यमंत्री के जनसहयोग कार्यालय के बाहर की तरफ पावर कॉरपोरेशन की लचर व्यवस्था भी उजागर हो गई है।
सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि महिला की करंट से मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर जांच के लिए गए थे। जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां पर नगर पालिका कोई पोल नहीं है, न ही कोई वायरिंग है। नजदीक में लगे ट्रांसफार्मर और उससे पास कटीले तार लगे हुए हैं। इसी में करंट आने की आशंका जताई जा रही है। नगरपालिका का कोई ईशू मौके पर नहीं मिला है।
