बदायूं: घर में घुसकर दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। एक युवक ने घर में घुसकर अकेली देखकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया जबकि उसका साथी गेट पर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। पीड़ित के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है।

मामला थाना अलापुर क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी किसान की 12 साल की बेटी 11 जुलाई को घर पर अकेली थी। परिवार के लोग काम करने के लिए खेत पर गए थे। जबकि बच्ची की मां उन्हें खाना देने के लिए खेत पर गई थी। इसी दौरान गांव निवासी रजनेश पुत्र रामवीर और शिब्बू पुत्र कालीचरण लड़की को अकेला पाकर घर में घुस आए। आरोप है कि रजनेश ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया जबकि शिब्बू घर के बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। 

कुछ देर के बाद पीड़िता की मांग लौटी तो आरोपी धमकाते हुए मौके से भाग गए। पीड़िता के बताने पर पिता ने तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। आरोपी रजनेश को उसावां मार्ग स्थित कैलौठा चौराहे के पास से गिरफ्तार करके जेल भेजा। उसके साथी की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार