महिला कांवड़ियों के लिए खास इंतजामः 10 हजार से अधिक महिला पुलिसकर्मी तैनात, बनाई गई हेल्प डेस्क

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। योगी सरकार ने सावन माह में शिवभक्तों की आस्था के प्रतीक कांवड़ यात्रा को लेकर वृहद स्तर पर व्यवस्थाएं की हैं। इस बार खासकर महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सीएम योगी के निर्देश पर कांवड़ यात्रा के रूट पर महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए 10 हजार से महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हाल ही में कांवड़ यात्रा की उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों ने बताया था कि देश समेत विभिन्न राज्यों से करीब 6 करोड़ श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल हो सकते हैं, जो प्रदेश से होते हुए अपनी यात्रा पूरी करेंगे। इसमें 10-12 प्रतिशत यानी 60 से 70 लाख महिला श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। इस पर सीएम महिला केंद्रित सुरक्षा मॉडल को लागू करने के निर्देश दिए थे।

10 हजार से अधिक महिला पुलिसकर्मियों में 8,541 महिला मुख्य आरक्षी और 1,486 महिला उपनिरीक्षक शामिल हैं। इसके अलावा इस बार महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क पर महिला कांस्टेबल मौजूदगी सुनिश्चित की गई है, जो न केवल सहायता देंगी बल्कि संवेदनशील मामलों में परामर्श भी उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा कई जिलों में महिला स्वयंसेवी संगठनों की मदद से शक्ति हेल्प बूथ की भी स्थापना की जा रही है। योगी सरकार की पहल प्रदेश में महिलाओं के निडर होकर कहीं भी आने-जाने की भावना का प्रदर्शित करता है।

यह भी पढ़ेः सनसनीखेज खुलासा: भारत-नेपाल सीमा पर बन रहा ‘इस्लामिक क्षेत्र’, दक्षिण भारत की संस्थाओं से हो रही धर्मांतरण की फंडिंग

संबंधित समाचार