शाहजहांपुर: मोबाइल तोड़ने की रंजिश में डीएलएड छात्र को पटक पटककर मार डाला
शाहजहांपुर, अमृत विचार। मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव प्रतापपुर घावरा में रविवार शाम को दिल दहला देने वाली वारदात में एक 21 वर्षीय डीएलएड छात्र अरविंद कुमार की हत्या कर दी गई। आरोप है कि गांव के ही सरबन नामक व्यक्ति ने अपने घर के बाहर अरविंद को घेरकर जमीन पर पटक-पटककर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। हत्या की वजह मामूली कहासुनी बताई जा रही है, जिसमें मृतक ने आरोपी के बेटे यश को मोबाइल तोड़ने पर डांटा था। उसी की रंजिश में यह खूनी खेल खेला गया।
रविवार शाम लगभग पांच बजे अरविंद कुमार अपने घर के बाहर मोबाइल पर गाना सुन रहा था। तभी गांव का एक किशोर यश, जो आरोपी सरबन का बेटा है, उसके पास आया और मोबाइल मांगा। अरविंद ने मना किया, लेकिन यश ने जबरन मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया और तोड़ दिया। इसके बाद यश ने घर जाकर अपने पिता सरबन से शिकायत की कि उसे अरविंद ने पीटा है। करीब एक घंटे बाद जब अरविंद सरबन के घर के सामने से गुजर रहा था, तभी आरोपी ने उसे रोक लिया। गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद हाथापाई में बदल गया और देखते ही देखते सरबन ने अरविंद को बेरहमी से जमीन पर पटक-पटककर मारना शुरू कर दिया।
सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर सीएचसी जलालाबाद पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अरविंद दो भाइयों में छोटा था। पिता दृगपाल और बड़ा भाई गोविंद किसान हैं। मां का देहांत पहले ही हो चुका है। अरविंद मिर्जापुर स्थित एक डिग्री कॉलेज से डीएलएड कर रहा था और भविष्य में शिक्षक बनने का सपना देख रहा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
