छांगुर का सामने आया ISI कनेक्शन, 3000 अनुयायी पूरे देश में फैला रहे थे धर्मांतरण का जाल, बेटे को सौंपी थी कमान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ: जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ अवैध धर्मांतरण के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि छांगुर का ISI से संबंध था और वह देश में बड़े स्तर पर धर्म परिवर्तन की साजिश रच रहा था। उत्तर प्रदेश ATS की जांच में सामने आया कि उसने इसके लिए एक बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था।

लगभग 3000 अनुयायियों का नेटवर्क  

छांगुर ने धर्मांतरण के लिए करीब 3000 अनुयायियों को सक्रिय किया था। उसका नेटवर्क उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र तक फैला था। ये लोग हिंदू बनकर युवतियों को प्रेम के जाल में फंसाने का काम करते थे।

बेटे को सौंपी थी कमान

छांगुर का मकसद देश में मुस्लिम जनसंख्या बढ़ाने का था। उसने अपने बेटे महबूब को इस अभियान का नेतृत्व सौंपा था, जो पूरे नेटवर्क को संभालता था और इसे आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता था।

जानकारी जुटाने वाला तंत्र  

छांगुर ने अपने बेटे महबूब और नवीन नाम के एक व्यक्ति को तकनीकी सहायता के लिए नियुक्त किया था। इसके अलावा, एक विशेष टीम हिंदू युवतियों की जानकारी जुटाती थी। यह टीम सामान्य लोगों की तरह घूमकर सूचनाएं इकट्ठा करती और छांगुर को पूरी जानकारी देती थी।

देश की जनसांख्यिकी बिगाड़ने की साजिश  

छांगुर अपने अनुयायियों को विभिन्न जिलों में तैनात करता था। नेपाल से संचालित उसका नेटवर्क ISI के संपर्क में था, जिसका उद्देश्य देश की जनसांख्यिकी को प्रभावित करना था। 

फिलहाल, छांगुर 16 जुलाई तक ATS की हिरासत में है। उससे रोजाना पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई अहम खुलासे हो रहे हैं। संभावना है कि उसकी हिरासत अवधि बढ़ाई जा सकती है। साथ ही, ED भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उस पर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ेः पाकिस्तान के जिगरी यार ने मिलाया भारत से हाथ, कही ये बड़ी बात

संबंधित समाचार