वरुण-जाह्नवी की इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज, पोस्टर शेयर कर दोनों ने अपने किरदार की बताई एक छोटी सी झलक
मुंबई। बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में वरूण धवन और जाह्ववी कपूर की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म को शशांक खेतान निर्देशित कर रहे हैं।

फिल्म को सोशल मीडिया पर किया है शेयर
धर्मा प्रोडक्शन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने वरूण धवन का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'सनी संस्कारी की शायरी - 'ये आंसू हैं मेरे, समुंदर का जल नहीं... ये आंसू है मेरे, समुंदर का जल नहीं... बारिश का क्या भरोसा, आज है...कल' नहीं!!!'
https://www.instagram.com/p/DMFb2vVvaiO/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं जाह्ववी कपूर के पोस्टर को शेयर करते हुये कैप्शन में लिखा गया है, देखने में भोली भाली, चंचल प्यारी लेकिन अंदर से मेलोड्रैमिक लाइक मीना कुमारी।
फिल्म में कलाकार
2.jpg)
फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरूण धवन और जाह्नवी के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल, और अक्षय ओबेरॉय जैसे शानदार कलाकार भी हैं। इस फिल्म को करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म दो अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े : 6 महीने तक अपार्टमेंट सड़ता रहा हुमैरा असगर शव, डरावनी मौत से उजागर हुई Pakistani film industry की सच्चाई
