अमरोहा व मुरादाबाद में 6 ठिकानों पर पहुंची आयकर टीम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

चंदे की फर्जी रसीदों से घोटाले की सूचना पर आयकर विभाग का छापा

मुरादाबाद, अमृत विचार। राजनीतिक दलों को चंदे की फर्जी रसीदें जारी कर टैक्स छूट दिलाने के बड़े खेल का भंडाफोड़ करते हुए आयकर विभाग ने सोमवार को मुरादाबाद और अमरोहा जनपद में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई आयकर महानिदेशालय के निर्देश पर की गई, जिसका नेतृत्व मुरादाबाद में तैनात सहायक निदेशक (जांच) कुनाल गुरुरानी कर रहे थे।

मुरादाबाद में बुद्धि विहार, लाइनपार रामलीला ग्राउंड के पास, कंजरी सराय सहित कुल चार स्थानों पर छापेमारी की गई। वहीं अमरोहा में अमरोहा शहर और गजरौला के दो ठिकानों पर भी जांच दल पहुंचे। कुल मिलाकर छह स्थानों पर आयकर विभाग की टीमें एक ही समय पर सुबह करीब 6 बजे पहुंचीं।

यह कार्रवाई राजनीतिक दलों को दान में दी गई रकम की आड़ में फर्जी रसीदों के माध्यम से टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ की गई है। विभाग को लंबे समय से इस फर्जीवाड़े की शिकायतें मिल रही थीं। बताया गया कि कुछ स्थानों पर जांच शाम 8 बजे तक पूरी हो गई, जबकि अन्य पर देर रात तक छानबीन जारी रही। टीमों ने दस्तावेज, डिजिटल डाटा और लेनदेन के रिकॉर्ड कब्जे में लिए हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद बड़े खुलासे संभव हैं। आयकर विभाग की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में और तेज हो सकती है।

ये भी पढ़ें - ड्रोन उड़ाकर गांव वालों की नींद हराम कर रहे शरारती तत्व, ग्रामवासी जागने को मजबूर

संबंधित समाचार