Lucknow University का दबदबा बरकरार, देश के टॉप 13 संस्थानों में एलयू का विधि संकाय शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय का विधि संकाय देश के टॉप 13 विधि संस्थानों में शामिल हो गया है। विश्वविद्यालय के खाते में इस नई उपलब्धि के दर्ज होने पर हर्ष का वातावरण है। इस रैंकिंग को देशभर के शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता, शिक्षण पद्धति, अनुसंधान कार्य, अधोसंरचना और समग्र प्रतिष्ठा जैसे मानकों के आधार पर तय किया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय को देश में टॉप 11 वें स्थान पर रखा गया है।

एक राष्ट्रीय संस्थान द्वारा जारी 2025 की टॉप 13 सरकारी विधि संस्थानों की रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने 11वां स्थान प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस रैंकिंग को देशभर के शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता, शिक्षण पद्धति, अनुसंधान कार्य, अधोसंरचना और समग्र प्रतिष्ठा जैसे मानकों के आधार पर तय किया गया है। यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय की विधि शिक्षा में सुदृढ़ता को दर्शाती है, बल्कि यह भी स्पष्ट करती है कि किस प्रकार लखनऊ विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक मिशन को लगातार आगे बढ़ा रहा है। विधि संकायाध्यक्ष प्रो. बी डी सिंह ने कहा विधि संकाय की यह उपलब्धि संपूर्ण टीम वर्क और समर्पण का प्रतीक है। हमने पाठ्यक्रम में नवाचार, व्यावसायिक प्रशिक्षण और शोध को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय को राष्ट्रीय स्तर पर 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। यह रैंकिंग हमारे शिक्षकों, शोधकर्ताओं, छात्रों और प्रशासनिक कर्मचारियों की अथक मेहनत का परिणाम है। मैं विधि संकाय को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में हम और ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे।
डॉ. आलोक कुमार राय, कुलपति, लविवि

यह भी पढ़ेः पौधरोपण से 9 हजार श्रमिकों को मिला रोजगार, 600 बड़े स्थलों की देखरेख के लिए लगाए जाएंगे श्रमिक

संबंधित समाचार