संभल : डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार छात्रा की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

संभल, अमृत विचार। संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र में मिट्टी लदे डंपर की चपेट में आकर पिता के साथ स्कूटी पर सवार होकर आ रही छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने पीछा किया तो चालक डंपर सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया।

संभल सरायतरीन के तीर्थ रोड पर रहने वाले रूपेश की 17 साल की बेटी खुशी आर्य संभल के बाल विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ती थी। मंगलवार को रूपेश बेटी को स्कूटी पर बैठाकर इंटरमीडिएट का इंप्रवमेंट का पेपर दिलाने के बाद किसी काम से बहजोई आ गये थे। बहजोई ने रूपेश बेटी खुशी के साथ स्कूटी पर सवार होकर संभल आ रहे थे। धुरेटा गांव के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में खुशी की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक डंपर लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने कई किलोमीटर तक पीछा किया तो चालक डंपर को सड़क किनारे खड़ा कर भाग गया।

ये भी पढ़ें - संभल: Instagram पर अश्लील कटेंट पोस्ट करने के मामले में तीन युवतियां और एक युवक गिरफ्तार, जानिए एक माह में होती थी कितनी आमदनी

संबंधित समाचार