बाराबंकी ओवरस्पीडिंग : तेज रफ्तार रोडवेज बस पलटी, तीन घायल
बाराबंकी, अमृत विचार : मंगलवार रात लखनऊ-बहराइच हाईवे पर ग्राम मलिहामऊ के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे पलट गई। बस चालक मोनू सिंह बाराबंकी की ओर सवारियां लेकर जा रहा था। हादसे में गोंडा जनपद की रहने वाली शांति गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि एक अज्ञात महिला व एक नवजात शिशु को हल्की चोटें आईं। हादसे के समय चालक मोनू सिंह और परिचालक विजय कुमार बस से कूदकर सुरक्षित बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हटवाया गया।
बोलेरो पलटी एक महिला की हालत गंभीर
बुधवार रात अयोध्या की ओर जा रही एक बोलेरो हाइवे पर चल रहे कार्य के लिये रखे सेफ्टीस्टापर से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कर पलट गई। इस हादसे में बोलेरो सवार कस्बा नयाघाट थाना जिला अयोध्या निवासी हरेंद्र कुमार चौरसिया की पत्नी इंदु देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य घायलों को बाहर निकाला। गम्भीर रुप से घायल इंदु को एम्बुलेंस से सीएचसी बनीकोडर लाया गया। हरेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी इंदु और दो बच्चों व ड्राइवर वासुदेव के साथ बोलेरो से पत्नी इंदु की दवा लेने सहारा हॉस्पिटल लखनऊ गया था। लखनऊ से वापस आते वक्त यह घटना घटी। अन्य लोगो को मामूली सी चोट आई। हादसे के कारण बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई।
हाईटेंशन लाइन का तार गिरा, दो मवेशी मरे
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में कई दिनों की स्पार्किंग के बाद बुधवार को एचटी लाइन का तार टूटकर गिर गया। कोई जनहानि तो नहीं हुई पर करंट की चपेट में आकर दो मवेशी मर गए।
घटना थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव की है। यहां रहने वाले बाबूराम प्रजापति की झोपड़ी के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन में कई दिनों से स्पार्किंग हो रही थी। इसकी जानकारी उनके बेटे बलराम द्वारा लाइनमैन को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बुधवार सुबह करीब 9 बजे अचानक तार टूटकर नीचे गिर गया और वहीं बंधी हुई भैंसों पर गिर पड़ा, जिससे दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। एक भैंस और उसका बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना के वक्त आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन कोई मानव क्षति नहीं हुई। सूचना पर पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत भैंसों का पोस्टमार्टम किया। वहीं पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार ने कहा कि विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। पीड़ित को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज में उर्वरक प्रतिष्ठानों में मिली गड़बड़ी, 2 निलंबित सात को नोटिस
