प्रयागराज में उर्वरक प्रतिष्ठानों में मिली गड़बड़ी, 2 निलंबित सात को नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : प्रयागराज में जिला कृषि अधिकारी केके सिंह के नेतृत्व में उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 2 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए गए और 7 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

किन प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई?
  • मेसर्स सुनीता ट्रेडर्स कोरांव और मेसर्स कृष्णा खाद भंडार-अमिलिहा, सिरसा, मेजा के उर्वरक बिक्री लाइसेंस अनियमितता पाए जाने पर निलंबित किए गए।
  •  मेसर्स आरआर एजेंसी, मेसर्स कुलदीप राज प्रयाग सरन, मेसर्स प्रभु दयाल एंड ब्रदर्स, मेसर्स देव पवन ट्रेडर्स और मेसर्स रामस्वरूप रमेश चंद्र (थोक उर्वरक विक्रेताओं) को उर्वरकों का रखरखाव एवं भंडारण सही प्रकार से नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
  • मेसर्स किशन लाल खाद भंडार और मेसर्स अखिलेश खाद भंडार पर अभिलेखों का रख-रखाव पूर्ण नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी की गई।
आगे की कार्रवाई

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी, ओवररेटिंग और अभिलेखों का रख-रखाव सही प्रकार से नहीं करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के तहत कठोरतम विधिक कार्रवाई की जाएगी। छापों के दौरान 53 बिक्री प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया और संदिग्ध स्टॉक से 26 नमूने ग्रहण किए गए, जिन्हें विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में छेड़छाड़ के विरोध पर युवती का अपहरण, बंधक बनाया

संबंधित समाचार