बाराबंकी में छेड़छाड़ के विरोध पर युवती का अपहरण, बंधक बनाया
बाराबंकी, अमृत विचार : छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर दलित युवती का अपहरण कर लिया। पूरे दिन बंधक बनाए रखने के बाद उसे दूसरे दिन गांव के बाहर छोड़ा गया। घटना की सूचना पिता ने पुलिस को दी और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार घटना 10 जुलाई दोपहर की है। अनुसूचित जाति की 19 वर्षीय युवती घर में अकेली थी। इस दौरान गाँव के सुरेंद्र यादव पुत्र हौसला प्रसाद यादव घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग और उसका भाई मौके पर पहुंचे। इसी दौरान सुरेंद्र यादव के साथ अरविंद यादव भी आ गया। दोनों ने युवती के भाई के साथ मारपीट की और गालियां दीं।
आरोपियों ने धमकी दी कि पीड़िता को जबरदस्ती उठा ले जाएंगे। उसी रात करीब 11 बजे जब उनकी पुत्री शौच के लिए घर से बाहर निकली, आरोपी उसे जबरदस्ती उठा ले गए और पूरे दिन उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा। 11 जुलाई की रात को 10 बजे के बाद उसे गांव के बाहर छोड़ दिया। आरोपियों के साथ एक अज्ञात व्यक्ति भी था। आरोपियों ने पीड़िता को घटना की जानकारी घर में देने पर उसे व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि दबंग अभी भी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं, जिससे पीड़िता और उसके परिवार को जान का खतरा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : 16 साल बाद पैरों पर खड़ी हुई 19 साल की साक्षी
