Sanitation Survey में इंदौर लगातार 8वीं बार बना नंबर 1, 10 लाख की आबादी पर यूपी का नोएडा पहले स्थान पर
दिल्ली। केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार आठवीं बार सबसे स्वच्छ शहरों में शीर्ष स्थान पर रहा जबकि सूरत और नवी मुंबई क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे। स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित किए गए। तीन से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में नोएडा पहले स्थान पर, चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर और मैसूर तीसरे स्थान पर रहा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
.jpg)
ये भी पढ़े : भारत के इन बड़े शहरों में ओजोन प्रदूषण बना मुसीबत, CSE की नई रिपोर्ट में आया सामने
