बदायूं : जुताई के समय ट्रैक्टर पलटा, किसान की मौत
मंगलवार शाम गांव रायपुर बुजुर्ग के पास खेत पर हुई थी घटना
बिल्सी, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग में मंगलवार की शाम खेत की जुताई करते समय एक गड्ढे में आकर ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया।
गांव निवासी वीरेंद्र मौर्य (45) पुत्र नत्थूलाल मंगलवार की शाम ट्रैक्टर से खेत की जोताई कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर का पहिया खेत के एक गड्ढे में चला गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। खेत पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे वीरेंद्र को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और आनन-फानन में बिल्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजन घायल को जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह किसान की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें - बदायूं: बढ़ेगी प्याज की खेती, उद्यान विभाग नि शुल्क देगा बीज
