पीलीभीत: बर्थडे पार्टी में गुंडई..तीन को जेल भेज ठंडे बस्ते में कार्रवाई, असलहा को लेकर भी जांच अधूरी...उठ रहे सवाल!
पीलीभीत, अमृत विचार: बर्थडे पार्टी में तमंचे पर डिस्को, फायरिंग और फिर होटल के बाद मारपीट करने के मामले में तमाम वीडियो वायरल होने के बाद पूरनपुर पुलिस ने अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद एक और एफआईआर दर्ज की। पहले से दर्ज मुकदमे में नामजद किए गए तीन आरोपियों को जेल भेज दिया, लेकिन इसके बाद फिर कोतवाली पुलिस मामला ठंडे बस्ते डाल गई है। अब आरोप ये है कि असलहा लहराते हुए डांस करने वाले जेल भेजे जा चुके हैं। मगर, फायरिंग करने वाले अन्य युवकों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं, लाइसेंसी असलहों को लेकर भी पुलिस कोई खास जानकारी नहीं कर सकी है, न ही शिकंजा कसा जा सका है। तमाम चर्चाएं क्षेत्र में तेज हो रही है और जिम्मेदार विवेचना में साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की बात कहकर साख बचा रहे हैं।
घटना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र की है। बताते हैं कि 29 जून की रात पूरनपुर कोतवाली रोड पर स्थित मधुवन होटल में मोहल्ला गणेशगंज के रहने वाले विराज सचदेवा पुत्र हितेश सचदेवा के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। इस दौरान जाम छलकाए गए और डीजे पर डांस चला। पार्टी के दौरान होटल के नीचे सड़क पर जमकर मारपीट भी हुई। जिसमें लाठी डंडे भी चले। इस मामले में राज पांडे की ओर से नीलेश पांडे, विनेश पांडे और नितेश पांडे के खिलाफ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए। जिसमें पूरा हुड़दंग खुलकर सामने आ गया। वायरल वीडियो में पार्टी में शामिल कुछ लोग असलहा लहराते हुए डांस कर रहे थे। असलहा से फायरिंग करते हुए के भी वीडियो वायरल हुए
वायरल वीडियो का उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया तो कस्बा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार की ओर से राज पांडे उर्फ आयुष पांडे पुत्र सुभाष चंद्र पांडे निवासी देवीपुर, नीलेश पांडे, नितेश पांडे पुत्र सत्यपाल पांडे, विनेश पांडे पुत्र अशोक कुमार पांडे निवासी मोहल्ला साहूकारा लाइनपार, मीकू चौधरी उर्फ उज्जवल चौधरी पुत्र अशोक मलिक, जीशान पुत्र अकरम निवासी मोहल्ला गणेशगंज, सुमित सचदेवा पुत्र पूरन लाल, शाहिद पुत्र मुन्ना उर्फ मुच्छड़ निवासी खानकाह और मृणाल गुप्ता पुत्र देवेंद्र गुप्ता निवासी मोहल्ला साहूकारा कुल नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। तीन आरोपी निलेश पांडे, नितेश पांडे और विनेश पांडे को 14 जुलाई को पुलिस ने जेल भेज दिया। मगर, इसके साथ ही पुलिस की कार्रवाई ठंडे बस्ते जाती दिख रही है।
अब इसे लेकर कुछ और वीडियो भी सामने आ रहे हैं। जिसमें फायरिंग की जा रही है। अभी तक पुलिस असलहों को लेकर भी कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट नहीं कर सकी है। असलहों लेकर भी अभी पुलिस शिकंजा नहीं कस सकी है। विस्तृत जानकारी जुटाने की बात जिम्मेदार कह रहे हैं, लेकिन तीन लोगों को जेल भेजने बाद अन्य की धरपकड़ पर विराम सा लग गया है। वहीं, बताते हैं कि कुछ लोग अन्य आरोपियों को बचाने के लिए जद़्दोजहद करने में भी जुटे हुए हैं। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
पूरनपुर के होटलों में दूसरी बड़ी चूक उजागर
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के होटल में बर्थडे पार्टी के दौरान हुई घटना से स्थानीय स्तर पर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ गए हैं। बता दें कि बीते साल तीन खालिस्तानी आतंकियों का पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर किया था। इस गुडवर्क के बाद सामने आया था कि ये आतंकी करीब दो दिन तक पूरनपुर के एक होटल में ही फर्जी आईडी से ठहरे थे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं थी। इसके अलावा हर्ष फायरिंग की घटना के सामने आने के बाद वायरल हो रहे वीडियो में दोबारा लापरवाही दिख रही है। वायरल वीडियो में जाम छलकाए जा रहे हैं, वेटर खाना परोस रहे हैं और उसी टेबिल पर चल रही है हर्ष फायरिंग। मगर, इससे भी पुलिस अंजान रही। चर्चा तो ये भी है कि एक-दो नहीं कई फायर किए जाते रहे थे लेकिन होटल प्रबंधन ने न तो कोई सूचना दी न ही पुलिस को भनक लगी।
तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, टीम लगी हुई है। असलहों को लेकर विवेचना के दौरान जो तथ्य आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - सत्येंद्र कुमार, कोतवाल पूरनपुर।
