पार्कों में कहीं 20 तो कहीं एक भी कर्मचारी नहीं, नगर निगम के अधिकांश पार्क बदहाल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

दीवारें टूटीं, स्ट्रीट लाइटें खराब पार्क में छाया अंधेरा

लखनऊ, अमृत विचार : नगर निगम के पार्कों में कहीं 20 तो अन्य पार्कों में एक भी कर्मचारी नहीं है। नगर निगम के अधिकांश पार्क बदहाल हैं। इनमें कहीं बाउंड्री टूटी है तो कहीं कूड़ा डाला जा रहा है। पार्कों में माली हैं न सुरक्षा गार्ड। पार्षदों ने शिवरी में पार्क के रखरखाव के लिए लगाए गए 20 कर्मचारियों पर सवाल उठाए हैं।

MUSKAN DIXIT (7)

उन्होंने कहा है कि हमारे वार्ड में पार्कों के लिए कर्मचारी हैं न अनुरक्षण कार्य हो रहा है। पार्कों की दीवारें टूटी हैं और स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। रखरखाव न होने से पार्क में घास के जंगल उगे हैं। गोमती नगर के विवेक खंड स्थित अभिषेक पार्क में लोग कूड़ा डाल रहे हैं।

MUSKAN DIXIT (8)

पार्षदों ने नगर आयुक्त गौरव कुमार ने पार्कों के मेंटीनेंस के लिए कर्मचारी देने की मांग की है। वहीं नगर निगम के उद्यान अधीक्षक शशिकांत का कहना है कि चरणबद्ध तरीके से पार्कों को मेनटेन करने के लिए टेंडर कराये जा रहे हैं। धीरे-धीरे सभी पार्कों को विकसित करने की योजना है।

यह भी पढ़ेः उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाई, सात लोगों की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, जानें आज क्या है मौसम का हाल

संबंधित समाचार