मुरादाबाद : पांच हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार
आरक्षण प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने को कुंदरकी के ग्रामीण से मांगे थे रुपये
कुंदरकी, अमृत विचार। सामान्य आरक्षण प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के एवज में नगर निवासी व्यक्ति से 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगना लेखपाल को भारी पड़ गया। पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेखपाल दिनेश चौधरी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को थाना कुंदरकी लाकर आगे की कार्रवाई की। लेखपाल वर्तमान में बिलारी तहसील में कार्यरत था और नगर कुंदरकी का हल्का उसी के पास था।
कुंदरकी नगर के मोहल्ला सादात निवासी मेहरबान हुसैन ने बेटी के लिए एक माह पहले सामान्य आरक्षण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि लेखपाल दिनेश चौधरी ने रिपोर्ट लगाने के बदले पांच हजार रुपये मांगे थे। पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद टीम सक्रिय हुई। गुरुवार को तय समय पर दोपहर 3 बजे ग्राम जैतपुर पट्टी स्थित शौकत अली के मकान के पास रिश्वत लेते हुए आरोपी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि कुंदरकी थाने पर आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : बैंक अधिकारी बताकर युवक के खाते से उड़ाई 1 लाख 23 हजार
