मुरादाबाद : बैंक अधिकारी बताकर युवक के खाते से उड़ाई 1 लाख 23 हजार
मुरादाबाद, अमृत विचार: पाकबड़ा थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने युवक को कॉल कर उसके खाते से एक लाख 23 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना पाकबड़ा पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित विशाल दिवाकर ने बताया कि बताया कि उनके पास एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए बात की। इस दौरान आरोपी ने विशाल दिवाकर को बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड एक्सपायर होने वाला है। आरोपी ने क्रेडिट कार्ड एक्टिव कराने का झांसा देकर एनी डेस्क एप डाउन लोड कर लिया। जिसके बाद मोबाइल हैक हो गया। इसी दौरान आरोपी ने विशाल के खाते से एक लाख 23 हजार रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। पाकबड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से साइबर ठग के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : शादीशुदा से रेप और ब्लैकमेलिंग, आरोपी ने बनाया वीडियो
