PM मोदी पश्चिम बंगाल को देंगे पांच हजार करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोलकाता: इस यात्रा के दौरान, मोदी बुनियादी ढांचे से संबंधित कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिनमें ऊर्जा, रेल, सड़क, और तेल व गैस जैसे क्षेत्र शामिल हैं। यह दौरा तब हो रहा है जब राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भाजपा शासित राज्यों में बंगाली प्रवासियों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ तीखा रुख अपनाया है। हाल ही में समिक भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल भाजपा का नया अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह मोदी का पहला राज्य दौरा है।

मोदी ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पश्चिम बंगाल टीएमसी के कुप्रबंधन से त्रस्त है। लोग भाजपा की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं, क्योंकि उन्हें विश्वास है कि केवल भाजपा ही राज्य में प्रगति ला सकती है। मैं कल, 18 जुलाई को दुर्गापुर में एक सभा को संबोधित करूंगा और जनता के बीच रहूंगा।” उन्होंने आगे कहा, “मैं 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में विकास को गति देंगे।”

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके चलते इस दौरे को भाजपा के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दूसरी ओर, टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 21 जुलाई को अपनी पार्टी की वार्षिक शहीद दिवस रैली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी। इस रैली से पहले मोदी की यह यात्रा हो रही है। 

राज्य में हाल ही में भाजपा शासित राज्यों जैसे असम, ओडिशा, दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में बंगाली प्रवासी मजदूरों को हिरासत में लिए जाने और उनकी भाषा के आधार पर पहचान किए जाने के मुद्दे पर तीखी राजनीतिक बहस और विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं। ममता बनर्जी ने बंगालियों को “अवैध बांग्लादेशी” बताए जाने के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और बंगाली अस्मिता को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए हैं। गौरतलब है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में बंगाली अस्मिता का मुद्दा टीएमसी के लिए लाभकारी रहा था, जिसने भाजपा के हिंदुत्व के नैरेटिव को चुनौती दी थी।

यह भी पढ़ेः PM मोदी का बिहार में हुआ जोरदार स्वागत, 7200 करोड़ से अधिक विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

संबंधित समाचार