लखनऊ : दहेज के लिए डॉक्टर पत्नी को पीटा, एसिड अटैक की दी धमकी, पति समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार। दहेज में 50 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर डॉक्टर पति व उसके घरवालों ने डॉक्टर को पीटा और प्रताड़ित किया। विरोध करने पर आरोपी पति और देवरानी ने तलाक के पेपर साइन करने का दबाव बनाया। इंकार कर एसिड अटैक की धमकी दी। पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में पति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
विजयखंड निवासी डा. सुष्मिता यादव वर्तमान में हरियाणा के सोनीपत स्थित भगत फूल सिंह मेडिकल कालेज में कार्यरत हैं। 23 नवंबर 2023 में उनकी शादी गाजियाबाद के वृंदावन गार्डेन निवासी डा. पंकज सिंह यादव से हुई थी। शादी में घरवालों ने एक कार, 21 लाख रुपये, 15 तोला जेवर व अन्य सामान दिया था। शादी के दो माह बाद जब सुष्मिता मायके जाने लगी तो सास ऊषा और पति ने बहाना बना कर सारे जेवर रख लिए। ससुराल लौटने पर सास एक नर्सिंग होम खोलने के लिए उनसे दहेज में 50 लाख की मांग करने लगी।
असमर्थता जताने पर सास, पति, ससुर धर्मराज, देवर प्रशांत और देवरानी भूमिका आए दिन प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने लगी। इससे परेशान सुष्मिता मायके आ गईं। 12 दिसंबर 2024 को उनकी नौकरी सोनीपत के मेडिकल कॉलेज में लग गई। आरोप है कि वहां पति और देवरानी ने आकर तलाक के पेपर पर साइन करने को कहा। विरोध पर तेजाब से जलाने और हत्या की धमकी दी। जनवरी 2025 में डर के कारण डॉक्टर सुष्मिता मायके आकर रहने लगी। मायकेवालों के साथ देने पर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़े : क्या महिलाओं को होती है पुरुषों की तुलना में अधिक नींद की आवश्यकता ?
