बाराबंकी: प्रेमी का बढ़ा इलाज का खर्च, तो पत्नी ने पति के साथ मिलकर बनाया ये खतरनाक प्लान, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। महिला ने प्रेमी के साथ रहकर उसकी जमीन अपने नाम करा ली, पैर में चोट आने से लाचार हुए प्रेमी के इलाज पर खर्च बढ़ता देख प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटा दिया। पुलिस ने हत्यारे दम्पत्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
रामशंकर पुत्र स्व. जोधे निवासी ग्राम खजुहा मजरे सलारपुर थाना देवा ने पुलिस को बताया कि 2 जुलाई को उनके पुत्र रामसजीवन यादव का शव ग्राम खजुआ सालारपुर में मिला। उसके पुत्र का गांव की एक महिला के साथ अवैध सम्बन्ध था, जिस कारण महिला के पति को यह बात अच्छी नही लगती थी।
इसी बात पर उनके पुत्र की गला घोटकर हत्या कर दी गई। थाना देवा पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर भारत प्रसाद पुत्र स्व. भभूती प्रसाद व इसकी पत्नी चन्द्रकला को ग्राम खजुहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे घटना में प्रयोग की गई सूत की रस्सी बरामद की गई। पूछताछ से पता चला कि चन्द्रकला की पहली शादी अभियुक्त भारत के साथ हुई थी। कुछ दिन बाद चंद्रकला पति को छोड़कर रामसजीवन के साथ रहने लगी और उसकी जमीन अपने नाम करा ली।
इसी दौरान मृतक के पैर में चोट लगी आपरेशन हुआ जिससे कोई काम नही कर पाता था और अलग से इलाज में काफी खर्चा होने लगा, जिससे अभियुक्ता का लगाव दोबारा अपने पूर्व पति के साथ हो गया। इस बात की जानकारी जब मृतक को हुई तो वो विरोध करने लगा, इसी बात को लेकर दोनों ने मिलकर मृतक रामसजीवन की हत्या कर दी।
