Good news: सीतापुर रोड पर LDA विकसित करेगा 'नैमिष नगर', दो लाख लोगों को मिलेगा आवास

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सीतापुर रोड पर नैमिष नगर विकसित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। एलडीए की टीम ने शनिवार को बीकेटी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें योजना के लिए भूमि जुटाने के सम्बंध में किसानों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने की कार्ययोजना तैयार की गयी।

एलडीए की ओर से बैठक की अध्यक्षता संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने की। जिसमें जिसमें उप जिलाधिकारी बीकेटी सतीश त्रिपाठी, तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल समेत अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे। संयुक्त सचिव ने बताया कि बीकेटी में सीतापुर, रैथा रोड पर लगभग 2504 एकड़ क्षेत्रफल में नैमिष नगर विकसित किया जाएगा।

जिसके लिए बीकेटी तहसील के ग्राम-भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा व सैदापुर की भूमि चिन्हित की गयी है। इस योजना में 2 लाख से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। साथ ही शहर के उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लॉजिस्टिक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होगा। इन योजनाओं से राजधानी में बड़ा निवेश आएगा और बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

संयुक्त सचिव ने बताया कि किसानों को भूमि का मुआवजा डीएम सर्किल रेट की बढ़ी हुयी दरों के तहत दिया जाएगा, जोकि ग्रामीण क्षेत्र में सर्किल रेट का चार गुना व शहरी क्षेत्र में दोगुना होगा। इसके अलावा किसानों से आपसी सहमति व लैंड पूलिंग नीति के आधार पर भी भूमि जुटाव का विकल्प रहेगा। बैठक में एलडीए की जोनल अधिकारी संगीता राघव, तहसीलदार-अर्जन हेमचंद्र तिवारी व नायब तहसीलदार ज्ञानेन्द्र शुक्ला समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार