प्रयागराज: दिनदहाड़े बालू कारोबारी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के गंगानगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बालू कारोबारी युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र में तिलई बाजार के बड़ौदा बैंक के पास बाइक से किसी काम से बालू कारोबारी जा रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान मोटर साइकिल से नौ की संख्या में आए बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। 

बताया जाता है कि दुबाही गांव निवासी बालू कारोबारी मोहम्मद जैद (25) पुत्र समून का प्रतापगढ़ के देल्हू के रहने वाले एक युवक से रुपये के लेनदेन का मामला है। इसी को लेकर तीन मोटर साइकिल से आए बदमाशों ने गोली सर में मार कर भाग निकले। 

जानकारी होने पर परिवार के लोगों के साथ ही पुलिस भी पहुंची और अस्पताल में भर्ती कराया। मामले को लेकर मऊआइमा थाने की पुलिस गोली से घायल मोहम्मद जैद के परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद क्षेत्र में कांबिंग की। अभी तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।  

संबंधित समाचार