रामपुर: समलैगिंक संबंधों के चलते पीआरडी जवान की बेटी की मौत, सहेली पर हत्या का आरोप
बिलासपुर/रामपुर, अमृत विचार। समलैंगिकता संबंधों की जिद पर अड़ी पीआरडी जवान की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने कुछ लोगों पर बेटी के साथ मारपीट करने और जहर देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। घटना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है।
पीआरडी जवान ने बताया कि 19 वर्षीय बेटी का दूसरे गांव की रहने वाली एक कॉलेज में दसवीं की छात्रा से समलैंगिक संबंध थे। जब परिवार को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों के एक-दूसरे से मिलने प्रतिबंध लगा दिया। जिसके बाद दोनों ही छह माह पूर्व घर से भागकर चली गई। जिनको परिजनों ने राजधानी दिल्ली से बरामद कर लिया था। दोनों ही शादी की जिद पर अड़ी हुई थी।
पिता ने बताया कि इसके बाद व्यक्ति ने अपनी बेटी को आजमगढ़ स्थित उसके ननिहाल भेज दिया, लेकिन वह दोनों नहीं मानी। उनकी बेटी उस छात्रा से मिलने के लिए आजमगढ़ ही पहुंच गई। जहां वह पांच दिन बिताकर घर लौटी। तभी दसवीं की छात्रा भी अपने घर लौट आई। दोनों फिर से एक-दूसरे से मिलने लगीं।
पिता का कहना है कि उनकी बेटी शनिवार दोपहर बिना बताए छात्रा के घर पहुंच गई। जहां बेटी की सहेली और उसके परिजनों में कहासुनी के बाद उसके साथ मारपीट करते हुए जहर दिया। सूचना मिलने पर वह परिजनों के साथ पहुंचे। बेटी को गंभीर अवस्था में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। उधर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
हम लोगों को जबरन फंसाया जा रहा
वहीं मृतक की सहेली के परिजनों का कहना है कि मारपीट व जहर देने के आरोप निराधार है। शनिवार दोपहर में पीआरडी जवान की बेटी उनके घर पहुंची थी। उनकी बेटी से मिलने के लिए हंगामा कर रही थी। जिसके गवाह आसपास के लोग हैं। सभी के सामने परिवार को फंसाने की धमकी दे रही थी। थोड़ी ही देर बाद उसके पिता उसे लेकर यहां से चले गए, बाद में उसके साथ क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है। इससे यह जाहिर होता है कि इज्जत की खातिर कहीं परिजनों ने तो उसकी हत्या कर दी गई।
क्या बोले पुलिस क्षेत्राधिकारी
पीआरडी जवान की बेटी द्वारा आत्महत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी... रविंद्र प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मिलक।
