रामपुर: सावन के दूसरे सोमवार को बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय
रामपुर,अमृत विचार। सावन के दूसरे सोमवार पर शिवभक्तों में उत्साह नजर आया। शिवभक्त जल चढ़ाने के लिए कतारों में लगे नजर आए।
सोमवार तड़के से शिवालयों में कांवड़ियों ने ब्रजघाट और हरिद्वार से जल लाकर भोले बाबा को चढ़ाया। सात बजे के बाद से भक्तों का भमरौआ,रठौंडा और पंजाबनगर मंदिर में पहुंचना शुरू हो गया। लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
नंबर आने पर भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए दूध, बेलपत्री चढ़ाई। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा। पूरे दिन डाक कांवड़ लाने का सिलसिला चलता रहा।
