सुप्रीम कोर्ट ने शारदा यूनिवर्सिटी और IIT खड़गपुर में छात्रों की आत्महत्या मामले में लिया संज्ञान, रिपोर्ट की तलब

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शारदा यूनिवर्सिटी और IIT खड़गपुर में छात्रों द्वारा आत्महत्या के मामलों को गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने इन घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेते हुए टिप्पणी की कि शैक्षणिक व्यवस्था में कुछ खामियां हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों संस्थानों से इन आत्महत्याओं के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

अगली सुनवाई अगले सोमवार को

इस मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह सोमवार को होगी। जस्टिस जेबी पारडीवाला और आर महादेवन की खंडपीठ ने कहा, "शिक्षा व्यवस्था में कुछ तो गलत है।" कोर्ट ने दोनों संस्थानों से पूछा कि क्या इन घटनाओं की जानकारी समय पर पुलिस को दी गई थी? क्या एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस को तत्काल सूचित किया गया? 

कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता अपर्णा भट्ट को अमिकस क्यूरी नियुक्त किया है और उन्हें मामले की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

शारदा यूनिवर्सिटी और IIT खड़गपुर में आत्महत्या के मामले

शारदा यूनिवर्सिटी और IIT खड़गपुर में हाल ही में हुई छात्र आत्महत्याओं ने शैक्षणिक संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य और अकादमिक दबाव जैसे गंभीर मुद्दों को सामने लाया है। सुप्रीम कोर्ट ने इन मामलों पर स्वत: संज्ञान लिया है।

18 जुलाई 2025 को ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की द्वितीय वर्ष की 21 वर्षीय छात्रा ज्योति झंगड़ा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ज्योति ने अपने सुसाइड नोट में दो शिक्षकों पर मानसिक उत्पीड़न और अपमान का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि इन शिक्षकों के व्यवहार ने उन्हें लंबे समय तक तनाव में रखा और अपमानित किया, जिसके कारण उन्होंने यह कठोर कदम उठाया।

इसी तरह, 18 जुलाई 2025 को IIT खड़गपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के 21 वर्षीय छात्र रितम मंडल अपने हॉस्टल (राजेंद्र प्रसाद हॉल) के कमरे में फांसी से लटके पाए गए। यह 2025 में संस्थान में चौथी आत्महत्या की घटना थी। कोलकाता निवासी रितम ने JEE एडवांस्ड के जरिए IIT में प्रवेश लिया था। वह BTech-MTech ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में थे और मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और स्टॉक मार्केट में उनकी गहरी रुचि थी।

यह भी पढ़ेः AUS VS WI: ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से हासिल की रोमांचक जीत, ओवेन ने 27 गेंदों में जड़े छह छक्के 

संबंधित समाचार