UP T20 League : लखनऊ फॉल्कंस के कप्तान बनेगे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, इकाना में प्रैक्टिस, नोएडा किंग्स के खिलाफ उतरेगी टीम
अमृत विचार, लखनऊ: यूपी टी-20 लीग के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लखनऊ फॉल्कंस के कप्तान बन सकते हैं। जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जायेगी। प्रबंधन से जुड़े लोगों के अनुसार टीम सबसे अनुभवी खिलाड़ी को ही कप्तान के रूप में देखना चाहेगी। यूपी टी-20 लीग के लिए लखनऊ फॉल्कंस टीम का कैंप छह अगस्त से शुरू होगा जो कि 15 अगस्त तक चलेगा।
लीग के मुकाबले शहर के इकाना स्टेडियम में खेले जायेंगे। 17 अगस्त से छह सितंबर तक आयोजित होने वाली लीग में लखनऊ फॉल्कंस की टीम पहला मुकाबला नोएडा किंग्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। टीम मालिक उदय सिन्हा ने बताया कि लीग के लिए टीम जल्द ही अपनी तैयारियों को परखेगी। बीते दिनों इकाना स्टेडियम में जो ट्रायल आयोजित हुए, उसमें प्रदर्शन के आधार पर सात खिलाड़ियों की सूची भी जल्द जारी की जाएगी।
