लखीमपुर खीरी : खेत में काम कर रहे किसान को तेंदुए ने मार डाला
मृतक के घर में मचा कोहराम,खेतों की तरफ जाने से डर रहे किसान
धौरहरा, अमृत विचार: धौरहरा वन रेंज के गांव मल्लाबेहड़ में केले के खेत में काम कर रहे एक किसान पर छिपे बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किसान की चीख पुकार पर साथी मजदूरों ने किसी तरह से शोर शराबा किया और भागकर अपनी जान बचाई। शोर शराबा होने पर तेंदुआ किसान को छोड़कर गन्ने के खेत में छिप गया। सूचना पर वन विभाग के साथ पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
धौरहरा वन रेंज के लखनपुरवा गांव निवासी सोबरन लाल केवट (70) शाम मल्लबेहड़ गांव पास के खेत में काम करने गया था। वही खेत में बैठे तेंदुआ ने हमला कर उसे मार डाला। इससे किसानों में अफरा-तफरी मच गई। शोर शराबा कर किसानों ने भाग कर अपनी जान बचाई। तेंदुआ के हमले में किसान की मौत की खबर से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया तेंदुए के हमले से बुजुर्ग की मौत हुई है। अहेतुक सहायता दी जाएगी। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : दिनदहाड़े लूट की दो घटनाओं से दहला धौरहरा, बीसी संचालक व किसान से 5.20 लाख रुपये लूटे
