लखीमपुर खीरी : दिनदहाड़े लूट की दो घटनाओं से दहला धौरहरा, बीसी संचालक व किसान से 5.20 लाख रुपये लूटे
दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने दिनदहाड़े की वारदात
धौरहरा, अमृत विचार: जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। मंगलवार की सुबह धौरहरा क्षेत्र में कुछ घंटों के अंतराल में लूट की दो वारदातों से धौरहरा क्षेत्र के लोग दहल उठे। दिनदहाड़े दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने महादेव तुलसीराम पुरवा के पास इंडियन बैंक के बीसी संचालक को रोक लिया। उसकी पिटाई कर चाकू के बल पर बैग लूटकर भाग निकले। बैग में चार लाख रुपये की नगदी थी। मौके पर पहुंचे एसपी संकल्प शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बीसी संचालक से पूरे घटना की जानकारी ली। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि इसी बीच बदमाश भैंस बेचकर जा रहे एक किसान से 1.20 लाख रुपये लूटकर भाग निकले।
पहली घटना पढुआ थाना क्षेत्र के मुन्नूपुरवा गांव निवासी अमित कुमार शुक्ला के साथ हुई। वह इंडियन बैंक धौरहरा का पहाड़ियापुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक है। अमित कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब दस बजे वह चार लाख रुपये बैग में रखकर अपनी बाइक से अपने ग्राहक सेवा केंद्र पहडियापुर जा रहा था। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के महादेव तुलसीराम पुरवा के पास पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक ली। वह कुछ समझ पाता। इससे पहले ही बदमाशों ने उसकी कनपटी पर चाकू लगा दिया। विरोध करने पर पिटाई की। चाकू से भी वार किया, जो उसके हाथ में लगा, इससे वह घायल हो गया और बदमाश बैग लूटकर भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद उसने शोर मचाया तो तमाम राहगीर भी मौके पर पहुंच गए।
सूचना पर सीओ शमशेर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा और एएसपी पूर्वी एएसपी पवन कुमार गौतम मौके पर पहुंचे। इसके कुछ ही देर बाद एसपी संकल्प शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए। एसपी ने बीसी संचालक से घटना की जानकारी ली। बाद में पुलिस उसे लेकर कोतवाली आई और उसके बयान दर्ज किए। दूसरी घटना कस्बा धौरहरा निवासी ढोढे पुत्र हनीफ के साथ हुई। बताते हैं कि सीओ समेत पुलिस अधिकारी बीसी संचालक के साथ हुई घटना की जांच पड़ताल कर ही रहे थे। इसी बीच दो घंटे के भीतर दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया। किसान ढोढे ने बताया कि वह पशु बाजार से भैंसा बेचकर घर जा रहा था। तभी दो बाइक पर सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और उससे एक लाख बीस हजार रुपये लूट कर भाग निकले। पुलिस ने दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसपी के नेतृत्व में चार टीमें गठित
धौरहरा। एसपी संकल्प शर्मा ने घटना के खुलासे के लिए एएसपी पूर्वी पवन कुमार गौतम के नेतृत्व में चार टीमें गठित कर लगाई हैं। सीओ शमशेर बहादुर और प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने टीमों के साथ मिलकर बदमाशों की खोजबीन में जुट गए हैं। उधर क्राइम ब्रांच की स्वॉट और सर्विलांस टीम को भी खुलासे में लगाया गया है। टीमें रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
घटना के खुलासे से लिए टीमें लगाई गई हैं, जो अपना काम कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। -पवन कुमार गौतम, एएसपी पूर्वी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: डबल डेकर बस ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
