हरियाली अमावस्या आज, यहां पता करें शुभ मुहूर्त और योग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ: श्रावण मास में आने वाली अमावस्या को श्रावणी अमावस्या कहा जाता है, इसे हरियाली अमावस्या भी कहते हैं। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर हर्षण योग समेत कई मंगलकारी संयोग बन रहे हैं।

इनमें गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शिव वास योग प्रमुख हैं। इन योग में महादेव और मां पार्वती की पूजा करने से साधक की हर एक मनोकामना पूरी होगी। साथ ही सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति मिलेगी। हरियाली अमावस्या पर पीपल, बरगद, केला, तुलसी आदि का पौधारोपण करना शुभ माना जाता है। इन वृक्षों में देवताओं का वास माना जाता है।

ये भी पढ़े : Sawan Mela 2025 : गंगा जल लेकर बाबा बुद्धेश्वर पहुंचे कांवड़िये, जलाभिषेक कर की पूजा-अर्चना