बदायूं: खिचड़ी खाकर बिगड़ी पूरे परिवार की हालत...मासूम की मौत व चार गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

विजय नगला, अमृत विचार। घर पर बनी खिचड़ी खाने के बाद एक परिवार के तीन बच्चे समेत पांच लोगों की हालत बिगड़ गई। परिजन सभी को प्राइवेट अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां छह साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे समेत चार लोगों का इलाज चल रहा है। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।

थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव कंडेला निवासी सुरेश पुत्र ओमपाल के घर पर मंगलवार सुबह चाय और नाश्ता खाया गया था। कुछ समय के बाद घर पर खिचड़ी बनी थी। सुरेश (30), उनकी मां कल्लो (60) पत्नी ओमपाल, बेटा विजनेश (6), सचिन (8) और अनवीर (3) ने साथ में बैठकर खिचड़ी खाई। जो खाने के कुछ ही देर के बाद सभी के पेट में तेज दर्द शुरू हो गया। उल्टी और दस्त शुरू हो गए। घर और मोहल्ले में शोर मच गया। 

परिजन सभी को पास के निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन किसी की भी हालत में सुधार नहीं हुआ। तो परिजन सभी को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां चिकित्सक ने सभी का इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर के बाद बुधवार दोपहर के समय विजनेश ने दम तोड़ दिया। परिजनों में चीत्कार मच गया। सचिन, अनवीर और सुरेश राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

वहीं कल्लो का घर पर इलाज चल रहा है। ग्राम प्रधान प्रेमपाल ने बताया कि सुरेश के घर पर मंगलवार को खिचड़ी बनी थी। जिसके खाने के बाद परिवार के बच्चों समेत पांच लोगों की हालत खराब हो गई थी। बुधवार दोपहर के समय विजनेश की इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

संबंधित समाचार