लव जिहाद : शादी का झांसा देकर हिन्दू किशोरी का यौन शोषण फिर ब्लैकमेल कर मांग रहा दो लाख रुपये
लखनऊ, अमृत विचार : चिनहट कोतवाली क्षेत्र में गैर समुदाय के युवक ने हिन्दू किशोरी को बहला फुसला कर उसका यौन शोषण किया। फिर शादी का झांसा देकर अलग-अलग होटलों में ले जाकर संबंध बनाए। किशोरी के विरोध करने पर उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दें उसे ब्लैकमेल किया। किशोरी के पिता की शिकायत पर चिनहट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित पिता ने बातया कि उनकी नाबालिग पुत्री से इस्ट्राग्राम के माध्यम से अरमान निवासी चुंगी खट्टा थाना मदेयगंज दोस्ती हुई। फिर उसने अपना धर्म छिपाते हुए मिलने के लिए बुलाया। मिलने पर एक कमरे में ले जाकर उसका यौन शोषण कर अश्लील वीडियो बना लिया। जब पुत्री ने विरोध किया तो उसने शादी का झांसा देकर 15 दिनों तक अलग- अलग होटलों में रखा और उससे संबंध बनाए।
उसके बाद वह उसे अपने अपने घर को लेकर गया जहाँ पर अरमान के पिता व बहन नाजिया व बड़े भाई सहित अन्य लोगों ने मुंह न खोलने की धमकी दी। इस बीच किसी तरह फोन से उसने उन्हे आपबीती बताई। पीड़ित पिता ने बताया की जब उन्होंने अरमान और उसके घरवालों से बात की तो उन्होंने पुत्री का अश्लील वीडियों वायरल करने की धमकी देते हुए दो लाख रूपये की मांग की। वहीं पिता की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:- कोतवाल को हटाने के लिए राज्यमंत्री का धरना : समर्थकों पर FIR दर्ज होने पर जताई नाराजगी
