कोतवाल को हटाने के लिए राज्यमंत्री का धरना : समर्थकों पर FIR दर्ज होने पर जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कानपुर देहात, अमृत विचार: सदर विधायक एवं प्रदेश सरकार में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार को अकबरपुर थाने में अपने समर्थकों के साथ दरी बिछाकर धरने पर बैठ गईं। उनके धरने पर बैठने से हड़कंप मच गया। सीओ सिटी प्रिया सिंह मनाने का प्रयास करती रहीं, मगर राज्यमंत्री ने ऐलान कर दिया कि जब समर्थकों पर दर्ज मुकदमे वापस और इंस्पेक्टर को हटाया नहीं जाएगा, तब तक धरना खत्म नहीं होगा।

धरने पर बैठीं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का आरोप है कि अकबरपुर थाने की पुलिस मनमानी पर उतारू है। उनकी भी बात नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने अकबरपुर थाने के इंस्पेक्टर सतीश कुमार को हटाने और समर्थकों पर दर्ज कराए गए मुकदमों को खत्म किए जाने की मांग उठाई। राज्यमंत्री के थाने में धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही सीओ प्रिया सिंह पहुंचीं और उन्हें मनाने में लगी रहीं, लेकिन राज्यमंत्री ने ऐलान कर दिया कि जब तक दोनों मांगें नहीं पूरी होंगी, तब तक धरना खत्म नहीं होगा। 

मामला बढ़ता देख एसपी अरविंद मिश्रा भी अकबरपुर कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने कमरे में बैठकर वार्ता करने के लिए राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला को बुलाया, लेकिन राज्यमंत्री ने कमरे में वार्ता करने से इंकार करते हुए धरनास्थल पर आकर वार्ता करने की बात कही। उनका कहना था कि समर्थकों के खिलाफ फर्जी एससी-एसटी एक्ट के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वह समर्थकों के सामने ही पूरी बात करना चाहती हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस की मनमानी कतई नहीं चलेगी। अकबरपुर कोतवाल को तत्काल हटाया जाए। 

बरसात के बीच डटी रहीं राज्यमंत्री :  अकबरपुर कोतवाली में धरने के दौरान बारिश होने लगी। इसके बावजूद राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और उनके समर्थक बरामदे में बैठकर धरना देते रहे। राज्यमंत्री के धरने पर बैठने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में भाजपाई भी अकबरपुर कोतवाली पहुंच गए। मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने के कारण पुलिस बैकफुट पर नजर आई। अकबरपुर कोतवाली में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, मगर पुलिसकर्मी सिर्फ तमाशबीन बनकर नजारा देखते रहे।  

बोलीं, मुकदमे के लिए कौन बना रहा दबाव : राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि अकबरपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर सतीश कुमार के हटाए जाने तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दबाव में मुकदमा दर्ज किया है। इस बात का पता चलना चाहिए कि झूठा मुकदमा दर्ज कराने के लिए कौन दबाव बना रहा है। यह योगी जी की सरकार है, इसमें ऐसा नहीं चलेगा।

दो दिन में दो समर्थकों पर दर्ज हुई रिपोर्ट : अकबरपुर के बदलापुर में बुधवार को सभासद शमशाद खान ने सड़क निर्माण रोक दिया था। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला मौके पर पहुंची थीं और सभासद को मौके पर बुलाया था। इस दौरान हाजी अबरार और सभासद के बीच विवाद होने लगा था। बाद में ठेकेदार की तहरीर पर सभासद के खिलाफ रंगदारी मांगने सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। यह मामला अभी थमा नहीं था कि गुरुवार को मदारपुर तस्दूक अलीपुर के बाबूराम गौतम ने शिवा पांडेय सहित पांच लोगों के खिलाफ जातिसूचक शब्द कहने आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसी बात से राज्यमंत्री नाराज हो गईं और कोतवाली पहुंचकर धरने पर बैठ गईं।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के इंस्पेक्टर के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में धरने पर बैठने पर योगी सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि सत्ताधारी राज्यमंत्री खुद अपनी पुलिस की करतूतों खिलाफ धरना दे रही हैं। मुख्यमंत्री जी को कुछ और सुबूत चाहिए क्या। पूर्व मुख्यमंत्री ने दो वीडियो भी पोस्ट किए हैं।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : पीडीए के नये सामुदायिक केंद्र में उगी झाड़ियां, 4.25 करोड़ की लागत से बना है दो मंजिला भवन

संबंधित समाचार